chhattisagrhTrending Now

Kedar Kashyap statement On naxali: मंत्री केदार कश्यप का नक्सलियों पर हमला, कहा- नक्सलवाद को खत्म करने की तय डेडलाइन से बौखला गए हैं कांग्रेसी

Kedar Kashyap statement On naxali : सरगुजा। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसकी तुलना नक्सलियों से कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नक्सलवाद की समर्थक रही है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने की तय डेडलाइन से कांग्रेसी बौखला गए हैं।

दरअसल, मैनपाट में चल रहे भाजपा के विशेष प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने पाने बयान में कहा कि अमित शाह देश के गृह और सहकारिता मंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी, जो वर्षों से हमारे छत्तीसगढ़ को उपेक्षित करके रखे हुए थी, नक्सलवादियों के समर्थन में खड़ी दिखाई देती है। इसके कारण आज जब नक्सलवाद खात्मे की स्थिति में है, तो गृहमंत्री द्वारा दी गई डेडलाइन को देखकर वे बौखलाए हुए हैं। जिस तरह से नक्सली बौखला रहे हैं, उसी तरह कांग्रेसियों की भाषा में भी बौखलाहट साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि जो लोग नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा हो, वे लोग कहीं न कहीं अपनी खीज इस तरीके से जनता के बीच प्रस्तुत करते हैं।

 

Share This: