KBC 16: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेशी मीणा ने KBC में जीते 50 लाख रुपये, इनाम के अलावा खुद अमिताभ बच्चन ने दिया ये खास तोहफा
KBC 16: सवाई माधोपुर। राजस्थान की बेटियां हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। सूबे के सवाई माधोपुर जिले के गांव एंडा की नरेशी मीणा ने विपरीत स्थितियां होने के बावजूद जग जीतने का जज्बा दिखाया है। नरेशी मीणा ने हाल ही में प्रसिद्ध टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें संस्करण में 50 लाख रुपए जीते। केबीसी के नए शो की शुरुआत नरेशी मीणा से हुई। नरेशी ने पिछले एपिसोड में 50 लाख रुपये जीते और उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ दिया। महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर नरेशी एक जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं।
27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित
दरअसल, 27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। SI की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं। घरवालों ने इसके बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन ट्यूमर का कुछ हिस्सा उनके दिमाग में रह गया है। इसका ऑपरेशन करने में नरेशी की जान को खतरा हो सकता है।
अमिताभ बच्चन करवाएंगे नरेशी का इलाज
शो में खुद अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह नरेशी का इलाज करवाएंगे। नरेशी ने अपनी प्रोटॉन थेरेपी के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए बिग बी के प्रति आभार जताया। नरेशी ने बताया कि प्रोटॉन थेरेपी के लिए उन्हें 25-50 लाख रुपये की जरूरत है।