KAWARDHA POLICE JOB SCAM : पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप

KAWARDHA POLICE JOB SCAM : 15 lakh fraud in the name of getting a police job, serious allegations against head constable
कवर्धा, छत्तीसगढ़, 17 मई 2025। KAWARDHA POLICE JOB SCAM छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद पुलिस विभाग में कार्यरत एक प्रधान आरक्षक पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है और आम जनता के बीच भारी आक्रोश फैल गया है।
क्या है मामला?
KAWARDHA POLICE JOB SCAM कवर्धा पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी पर आरोप है कि उसने पुलिस में आरक्षक (कांस्टेबल) की नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से 5-5 लाख रुपये वसूले। पीड़ितों के अनुसार, उन्हें नकली नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए जिससे वे धोखे में आ गए। कुल ठगी की राशि 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
KAWARDHA POLICE JOB SCAM इस फर्जीवाड़े का खुलासा एक मुखबिर की सूचना पर हुआ। जानकारी मिलने के बाद तीनों पीड़ित युवक कवर्धा सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी की जमापूंजी इस उम्मीद में दी थी कि उन्हें पुलिस की नौकरी मिल जाएगी, लेकिन बदले में उन्हें मिला केवल धोखा और मानसिक प्रताड़ना।
SP का बयान और कार्रवाई का भरोसा
कबीरधाम जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की छवि पर सवाल
KAWARDHA POLICE JOB SCAM जब कानून के रक्षक ही इस तरह के अपराधों में शामिल हों तो आम जनता का भरोसा टूटना लाज़मी है। यह मामला पुलिस विभाग की साख पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा, यह तो आने वाली जांच पर निर्भर करेगा, लेकिन इस घटना ने निश्चित रूप से व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है।
आरोपी : प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी
ठगी का तरीका : पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा
राशि वसूली : तीन युवकों से कुल 15 लाख रुपये
फर्जीवाड़ा : नकली नियुक्ति पत्र थमाए
पुलिस एक्शन : मामला दर्ज, जांच जारी
एसपी का आश्वासन : दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी