Home Trending Now MURDERS IN KAWARDHA : कवर्धा में दिनदहाड़े अधेड़ की गला रेतकर हत्या,...

MURDERS IN KAWARDHA : कवर्धा में दिनदहाड़े अधेड़ की गला रेतकर हत्या, दो दिन में दूसरी वारदात से फैली दहशत

0

MURDERS IN KAWARDHA : Middle aged man murdered by slitting his throat in broad daylight in Kawardha, second incident in two days spreads panic

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। MURDERS IN KAWARDHA जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के महली गांव में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामगुलाल धुर्वे के रूप में हुई है। वारदात उस समय हुई जब वह घर में अकेला था। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ने रामगुलाल की उसके घर के आंगन में ही हत्या कर दी। जब परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने शव को खून से सना हुआ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

MURDERS IN KAWARDHA पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो दिनों में दो हत्याएं, ग्रामीणों में दहशत

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले पोड़ी क्षेत्र के प्रभाटोला गांव में एक बुजुर्ग की भी हत्या कर दी गई थी। लगातार दो दिन में दो हत्याओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

MURDERS IN KAWARDHA पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों को गंभीरता से लिया गया है और जांच के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version