CG DURGA PANDAL DISPUTE : Strict action against those who vandalise Durga pandals – Vijay Sharma
कवर्धा, 22 सितंबर 2025। कवर्धा जिले के कामठी गांव में दुर्गा माता पंडाल को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन ने दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति को नियंत्रित किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि माता वही विराजेंगी, जहां पिछले कई वर्षों से पूजा होती रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस साल पंडाल लगाने को लेकर हिंदू समाज और गोंडवाना समाज के बीच झड़प हुई। गोंडवाना पार्टी समर्थकों ने पंडाल उखाड़ दिया और मंदिर की बाउंड्रीवाल पर ताला जड़ दिया, जिसके बाद दुर्गा समिति के लोग विरोध में उतर आए। घटना के दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया, और झड़प में कई लोग घायल हो गए।
प्रशासन ने कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र छवई और अन्य अधिकारियों की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि परंपरा के अनुसार दुर्गा स्थापना होगी, जबकि एसपी ने हिंदू समाज को भरोसा दिलाया कि किसी को धार्मिक आयोजन रोकने नहीं दिया जाएगा।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों से अपील है कि सिविलियन किलिंग बंद करें और जहां आईडी बिछाई गई हैं, उन्हें हटाया जाए या किसी नजदीकी कैंप में सूचना भेजी जाए। उन्होंने जनता, जानवर और जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया।
इस विवाद ने एक बार फिर धार्मिक परंपरा और जमीन विवाद के बीच टकराव को उजागर किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजन पर किसी प्रकार का रोक नहीं होगी और माता की परंपरागत स्थापना सुनिश्चित की जाएगी।
