Katrina Kaif Birthday: नमस्ते लंदन से लेकर वेलकम तक, ये हैं Katrina Kaif के करियर की जबरदस्त फिल्में
Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में आए करीब 21 साल का लंबा समय हो चुका है। अभिनेत्री ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कैटरीना कैफ इंडस्ट्री से तालुक ना रखने के बाद भी अपनी मेहनत और दमदार अभिनय के कारण काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
मैंने प्यार क्यों किया
Katrina Kaif Birthday: कटरीना की पहली हीट फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम मैंने प्यार क्यों किया था। इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान ने काम करने का मौका दिया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
नमस्ते लंदन
Katrina Kaif Birthday: फिल्म नमस्ते लंदन को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की लव स्टोरी देखने को मिलती है। बड़े पर्दे पर इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
वेलकम
Katrina Kaif Birthday: फिल्म वेलकम में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार को एक साथ देखा गया था। दो डॉन पर बनी इस फिल्म में आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाला है। ऐसे में इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार को जबरदस्त केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
जब तक है जान
Katrina Kaif Birthday: शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में काफी ज्यादा पसंद किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
टाइगर
Katrina Kaif Birthday: फिल्म टाइगर में आप कैटरीना और सलमान की जोड़ी को देख सकते हैं। टाइगर और टाइगर जिंदा है इन दोनों ही फिल्मों में कैटरीना ने मुख्य भूमिका निभाया है। इस फिल्म में अभिनेत्री सलमान के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रही हैं। इन दोनों फिल्मों को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।