Trending Nowशहर एवं राज्य

सफेद बाघ की मौत का मामला: RTI से कानन पेंडारी जू प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर, नियम के खिलाफ किया था पोस्टमॉर्टम, पूर्व रेंजर पर लगा 50 हजार का जुर्माना

बिलासपुर : बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में सफेद बाघ विजय की मौत मामले में पूर्व रेंजर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। बाघ के मौत मामले में पूर्व रेंजर अजय शर्मा पर दस्तावेज नहीं पेश करने का आरोप था। इसके चलते बिलासपुर के एक शख्स ने RTI (सूचना का अधिकार अधिनियम) लगाई थी, जिसमें यह बात सामने आई है कि कानन प्रबंधन ने प्राइवेट वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर सफेद बाघ का पोस्टमॉर्टम करा दिया था। नियमानुसार ऐसे मामलों में निजी डॉक्टर से पोस्टमॉर्टम करवाने का प्रावधान ही नहीं है। इसके बाद सूचना आयुक्त एके अग्रवाल ने ये जुर्माना लगाया है।

2018 में हुई थी विजय की मौत
दिसंबर 2018 में अचानक विजय की जू के अंदर मौत हो गई थी। बताया गया था कि अपनी मौत से पहले विजय पूरी तरह स्वस्थ था। लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद काफी विरोध भी हुआ, जिसके चलते आनन-फानन में जू प्रबंधन ने प्राइवेट डॉक्टर को सीधे बुलवाकर पोस्टमॉर्टम करा दिया। उस दौरान प्रबंधन ने बाघ की मौत सांप के डसने से होने की बात कही थी। जिसका स्पष्ट उल्लेख पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ था।

आदेश में ये कहा
अब इस मामले में सूचना आयुक्त एके अग्रवाल ने कानन पेंडारी जू के तत्कालिक रेंजर अजय शर्मा से 50 हजार रुपए पेनाल्टी वसूलने आदेश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यह दंड राशि शासन के कोष में जमा कराई जाए। शर्मा अभी रतनपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।

सूचना आयोग में अपील की तब प्रबंधन ने दी जानकारी
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक ने 2 आवेदन लगाए थे। पहले आवेदन में कानन पेंडारी जू में आवेदन लगाकर सफेद बाघ के पोस्टमॉर्टम को लेकर जानकारी मांगी गई थी। अपने आवेदन में आवेदक ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का नाम और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी। दूसरे आवेदन में पोस्टमॉर्टम के लिए उपसंचालक या संयुक्त संचालक पशुधन विकास विभाग को कोई पत्र लिखा गया है या नहीं, इसको लेकर जानकारी मांगी गई थी। जू की ओर से लेकिन कोई भी जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद आवेदक ने सूचना आयोग में अपील की। बाद में कानन प्रबंधन ने बताया कि बाघ का पोस्टमॉर्टम बिलासपुर के प्राइवेट वेटनरी डॉक्टर ने किया है।

जू में पहले भी हुई है कई जानवरों की मौत
जू में पीछले कुछ महीनों में कई जानवरों की मौत हुई है। 3 हफ्ते पहले ही बाइसन वीरू की मौत हार्टअटैक से हो गई थी। जिसकी जानकारी कई घंटों बाद प्रबंधन ने दी थी। इसके पहले तेंदुआ और चीतल समेत कई जानवरों की मौत पिछले कुछ महीनों में हुई है। इन मौतों के मामलों में भी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: