KARTAVYA BHAVAN INAUGURATION : 1500 करोड़ का किराया बचाएगा ‘कर्तव्य भवन’, पीएम बोले – यही है भारत का भविष्य

Date:

KARTAVYA BHAVAN INAUGURATION : ‘Kartavya Bhavan’ will save 1500 crore rupees rent, PM said – this is the future of India

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेंट्रल विस्टा के कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया और इसे देश के भविष्य की नीतियों का मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि पहले अलग-अलग मंत्रालयों के किराए पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होते थे, लेकिन अब यही भवन उस खर्च को बचाएगा और आने वाले दशकों में विकसित भारत की दिशा तय करेगा।

पीएम मोदी ने कहा, “कर्तव्य भवन केवल इमारत नहीं है, यह करोड़ों देशवासियों के सपनों को साकार करने की तपोभूमि है। कर्तव्य ही आरंभ है, कर्तव्य ही प्रारब्ध है। करुणा और कर्मणता के स्नेहसूत्र में बंधा कर्म… यही तो है कर्तव्य।”

उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद देश की प्रशासनिक मशीनरी दशकों तक ब्रिटिश काल की इमारतों में सीमित जगह, रोशनी और वेंटिलेशन की कमी में काम करती रही, लेकिन अब आधुनिक और टिकाऊ बुनियादी ढांचे का दौर शुरू हो गया है।

हरित व टिकाऊ डिज़ाइन

पीएम मोदी ने कहा कि कर्तव्य भवन न केवल जन-समर्थक है, बल्कि ग्रह-समर्थक भी है। इसमें छत पर सौर पैनल लगाए गए हैं और उन्नत अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को डिज़ाइन में शामिल किया गया है। यह टिकाऊ और हरित भवन निर्माण के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह तो पहला कर्तव्य भवन है, ऐसे कई भवनों का निर्माण तेजी से हो रहा है और देश का कोई भी हिस्सा विकास की धारा से अछूता नहीं रहेगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related