मनोरंजनTrending Now

Kantara 2 Teaser Out: जारी हुआ ‘कांतरा 2’ का टीजर, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Kantara 2 Teaser Out: 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतरा’ की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतरा 2’ बनाने का ऐलान किया था. तब से ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए एक्साइटमेंट के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भाषा में फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया. जिसके कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स ने इसका पहला टीजर भी जारी कर दिया.

ये टीजर 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतरा’ के प्रीक्वल की दुनिया की एक झलक दिखाता है. इसको ‘कंटारा: चैप्टर 1 – ए लीजेंड’ का नाम दिया गया है. 82 सेकंड का टीजर देखने में काफी सिंपल हैं, लेकिन इसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ये ऋषभ शेट्टी की 2022 में निर्देशित फिल्म की कहानी से पहले की घटनाओं को पेश करने के लिए एकदम सही माहौल बनाता है. टीजर की शुरुआत कुछ शब्दों से होती है, ‘वो समय आ गया है. दिव्य वन फुसफुसा रहा है’.

साथ ही, बैकग्राउंड में शिव (ऋषभ शेट्टी) की एक धुंधली सी इमेज नजर आती है, जो मशाल लिए हुए जंगल में खड़ा नजर आता है. जैसे ही वो आग से घिरता है, एक आवाज सुनाई देती है, जो कहती है, ‘प्रकाश! प्रकाश में सब कुछ दिखता है! लेकिन ये प्रकाश नहीं है! ये एक दृष्टि है! एक दृष्टि जो हमें बताती है कि क्या था, क्या है और भविष्य में क्या होगा! क्या तुम नहीं देख सकते?’. फिर, अंधेरे में पूरी तरह से रोशनी में शिव का चेहरा सामने आता है, जो खून से लथपथ होता है. टीजर से ये भी पता चलता है कि कहानी कदंब वंश के समय की है.

2025 में रिलीज होगा फिल्म

जैसे ही पूर्णिमा की रात का चांद गुफा को रोशन करता है, एक खून से सना हुआ आदमी त्रिशूल हाथ में पकड़े दिखाई देता है. उसके गले में रुद्राक्ष की माला और लंबे बाल हैं, जो उनकी मौजूदगी को और भी रहस्यमयी बना देता है. बैकग्राउंड में एक गहरी धड़कन जैसी आवाज भी सुनाई देती है. जब उसका चेहरा सामने आता है, तो उसकी आंखों में अंगारे चमकते नजर आते हैं, जो एक नई कहानी की शुरुआत का इशारा करते हैं. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने लिखा है और निर्देशित किया है ये फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: