Trending Nowशहर एवं राज्य

Kanker: लखनपुरी को उप तहसील का दर्जा

कांकेर। चारामा में आयोजित राजीव मितान क्लब सदस्य एवं महिला शक्ति सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चारामा तहसील के ग्राम लखनपुरी को उप तहसील का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की गई। उनके द्वारा भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल एवं चारामा विकासखण्ड में कुल 14 नग खाद गोदाम भवन निर्माण के लिए 02 करोड़ 80 लाख रूपये तथा उक्त तीनों विकासखण्डों में 62 देवगुड़ी निर्माण हेतु 03 करोड़ 41 लाख रूपये एवं 24 घोटुल निर्माण के लिए 02 करोड़ 64 लाख रूपये, 25 रंगमंच निर्माण के लिए 01 करोड़ 25 लाख रूपये, 73 सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 करोड़ 65 लाख रूपये और चारामा के सरार तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु 01 लाख रूपये तथा स्वामी आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल चारामा में सीसी सड़क, मंच एवं गेट निर्माण के लिए 34 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किया।

कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के हित में कार्य कर रही है। यहां के संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य किये जा रहे हैं, नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही जल संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। आदिवासियों के संस्कृति के संरक्षण के लिए बस्तर संभाग में घोटुल और देवगुड़ी का निर्माण किया जा रहा है।

जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला, दीदी अच्छा कार्य कर रही हैं, सरकार द्वारा उन्हें स्व-रोजगार के लिए सहायता भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति, युवा शिक्षित हों तथा शिक्षा ग्रहण कर काम का सृजन करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को काम की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से घर के दरवाजे तक ईलाज की सुविधा पहुंच गई है। कांकेर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी हुई है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।

कार्यक्रम को संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, गौ-सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम सहित जनप्रतिनिधिगण, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., डीआईजी बालाजी राव, कलेक्टर कांकेर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Share This: