CG CONVERSION CASE : शव दफनाने के विरोध में उबला आदिवासी समाज, सड़कें बंद

Date:

CG CONVERSION CASE : Tribal community protests against burial of body, roads closed

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित सरपंच के पिता का शव दफनाए जाने के विरोध में आदिवासी समाज का आक्रोश तीसरे दिन भी जारी रहा। हालात ऐसे बन गए कि आज आदिवासी समाज के लोगों ने आमाबेड़ा जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया।

विरोध कर रहे लोगों ने पेड़ काटकर और बड़े-बड़े पत्थर रखकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। स्थिति यह है कि आमाबेड़ा की ओर किसी भी व्यक्ति या वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस बल मौके पर तैनात है।

पूरा मामला आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच और उनके परिवार ने कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन किया था। हाल ही में सरपंच के पिता का निधन हुआ, जिसके बाद उनका शव गांव में ही दफनाया गया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।

ग्रामीणों का कहना है कि परंपरा और सामाजिक रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर शव दफनाया गया है। इसी के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बनी थी।

इधर, इस पूरे विवाद के बीच सरपंच के बेटे ने धर्मांतरित लोगों से गांव पहुंचकर समर्थन देने की अपील की है, जिससे मामला और संवेदनशील होता जा रहा है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...