KANGANA RANAUT VIDEO : कंगना ने पोस्ट की मुस्लिमों के मुहर्रम के मातम की एक क्लिप, ऐसा क्या लिखा ? मचा बवाल

KANGANA RANAUT VIDEO: Kangana posted a clip of Muslims mourning Muharram, what did she write? created a ruckus
कंगना रनौत का रीसेंट ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने मुस्लिमों के मुहर्रम के मातम की एक क्लिप रीपोस्ट की है। साथ में कुछ ऐसा लिखा है जो हिंट दे रहा है कि हिंदुओं को भी इस तरह से युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। कंगना के ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। कुछ लिख रहे हैं कि मुस्लिमों का यह मातम डरावना है तो कुछ लिख रहे हैं कि कंगना हिंदुओं को उकसा रही हैं तो कुछ उन्हें याद दिला रहे हैं कि अब वह सांसद हैं तो ऐसे ट्वीट नहीं करने चाहिए।
कंगना ने ट्वीट में क्या लिखा –
कंगना ने ट्वीट किया है, यह अजीब और डरावना है लेकिन इस तरह की दुनिया में सर्वाइव करने के लिए क्या हिंदू पुरुषों को भी इस तरह के संग्राम की जरूरी ट्रेनिंग करनी चाहिए? माहौल देखते हुए खून गरम करने में कोई दिक्कत भी नहीं… है क्या? बता दें कि क्लिप में कुछ लोग सिर पर तलवार मारते दिख रहे हैं। लोगों का सिर और कपड़े खून से लथपथ हैं।
This is weird and scary but to survive in a world like this should Hindu men also do some kind of compulsory combat training? Looking at the scenarios around there is no harm in keeping your blood hot… is there ? https://t.co/cb7q11PzKd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2024
यूजर ने किया पुलिस को टैग –
कंगना के पोस्ट पर कई सारे रिएक्शन दिख रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने हिमाचल पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, यह महिला हिंदुओं को उकसा रही है और उन्हें खून गरम रखने और हिंसक होने के लिए कह रही है। एक और ने लिखा है, यह वाकई अच्छा नहीं है, लेकिन उन्हें इस्लाम में ऐसा करना पड़ता है। एक ने लिखा है, यह वाकई दुखी करने वाला और डरावना व्यू है।
मुस्लिमों के सपोर्ट में भी आए कमेंट्स –
एक और ने लिखा है, कोई सहमत हो या न सहमत हो, वे अपने धर्म का पालन कर रहे हैं और इससे उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।’ अपना खून गरम रखो’ से क्या मतलब है? एक ने लिखा है, तैयार रहने में कुछ गलत नहीं है। एक ने लिखा है, हर मंदिर से अखाड़ा जुड़ा रहता था। शास्त्र विद्या हिंदुत्व का जरूरी हिस्सा है। हमारे यूथ्स को खुद को फिट और युद्ध के लिए तैयार रखना चाहिए ताकि नाजुक मौकों पर काम आए। कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं कि कंगना अब सांसद हैं और उन्हें यह बात नहीं भूलनी चाहिए। एमपी होकर इस तरह के ट्वीट्स नहीं करने चाहिए।