एक्सीडेंट और मौत की अफवाहों पर Kajal Aggarwal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं …

Date:

मुंबई : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ी थी कि एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटों आई हैं और उनकी मौत हो गई है. ये खबर तेजी से फैल गई थी. वहीं, अब इन अफवाहों पर काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है.

 

काजल ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है. इस स्टोरी में अभिनेत्री ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अपने फैंस को अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं दुनिया में नहीं हूं.) और सच कहूं तो यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है.’

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने आगे लिखा, ‘ईश्वर की कृपा से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें. आइए अपनी ऊर्जा सकारात्मकता और सच्चाई पर केंद्रित करें.’

‘कन्नप्पा’ और ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं काजल
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को आखिरी बार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) में देखा गया था. साथ ही वो इसी साल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी नजर आई थीं. हालांकि, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...