Trending Nowदेश दुनिया

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल

रायपुर : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) माना से हवाई उड़ानों की संख्या एक हफ्ते में 200 और यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो यह 20 हजार के पार हो चुकी है। दूसरी लहर के बाद अब लगातार 5 हफ्तों से हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 5 से 11 जुलाई के बीच हवाई यात्रियों की संख्या एक हफ्ते में 20912 और हवाई उड़ानें 202 रही।पिछले हफ्ते कुल 19991 यात्रियों ने माना एयरपोर्ट से सफर किया था। एयरपोर्ट से अलग-अलग कंपनियों की उड़ानों की संख्या रोजाना 28 से 30 पहुंच चुकी है, जो कि पिछले हफ्ते 22 से 24 थी। 17 जुलाई से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई उड़ानेें शुरू किए जाने की घोषणा के बाद भी अब संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

यह है शेड्यूल
17 जुलाई से प्रयागराज और इंदौर से फ्लाइट की शुरूआत हो रही है। माना एयरपोर्ट से इंदौर (मध्यप्रदेश) के लिए शाम 5.50 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी, जो कि शाम 7.50 बजे पहुंचेगी, वहीं प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के लिए फ्लाइट सुबह 8.35 बजे उड़ान भरेगी, जो कि 10.20 बजे पहुंचेगी।

तारीख-उड़ानें-कुल यात्री
14 से 20 जून- 13033-144 (–)
21 से 27 जून-15524-152-19 फीसदी
28 जून से 4 जुलाई- 19991-186-29 फीसदी
5 से 11 जुलाई- 20912-202-5 फीसदी
फाइल फोटो- माना एयरपोर्ट

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: