Trending Nowशहर एवं राज्य

न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे : भूपेश बघेल

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

रायपुर । महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा- `न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे।` उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष (महात्मा गांधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करें तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनके (कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।

ज्ञातव्य है कि रायपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें कालीचरण की तलाश में भेजी गयीं थी। इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली भेजी गयीं थी टीमें। गुरुवार सुबह 4 बजे पुलिस की 7 सदस्यीय टीम ने खजुराहो में बागेश्वर धाम के पास कालीचरण का दबोचा लिया। आरोप है कि कालीचरण ने 26 दिसंबर की शाम रायपुर की धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया। इसके बाद रात में ही कालीचरण ट्रेन से छत्तीसगढ़ से फरार हो गए। अगले दिन कालीचरण ने एक वीडियो जारी किया और अपनी गलती पर अडिग रहे। इसी वीडियो के बाद पुलिस की सायबर सेल टीम वीडियो को ट्रेस किया।

एक गलती ने सलाखों के पीछे पहुंचाया-

कालीचरण की एक गलती ने उनके निजी ठिकाने का राज खोल दिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, उसने छतरपुर के पल्लवी गेस्ट हाउस से वीडियो जारी किया था। पुलिस को फोन का आखिरी लोकेशन भी खजुराहो में ही मिला था। इसलिए पुलिस की तीन अगल-अगल टीम गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि रायपुर से फरार होने के बाद से ही कालीचरण का फोन बंद हो गया था। लेकिन एक बार मध्य प्रदेश के खजुराहो में कालीचरण का फोन चालू हुआ। इसके बाद फिर फोन बंद कर दिया। फिर जानकारी मिली कि पल्लवी गेस्ट हाउस से 25 किलोमिटर दूर प्राइवेट रूम में रह रहे थे। यानी कालीचरण गिरफ्तारी के डर से मध्य प्रदेश से भागे नहीं। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक प्राइवेट व्यक्ति के यहां किराए में रूम लेकर रुके थे। वहां से रायपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया। देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी।

कालीचरण के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज

रायपुर टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया है। धर्म संसद के दौरान कालीचरण का व्याखायन वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी गई। इसमें समाज में शत्रुता फैलाने वाली धाराएं जोड़ी गई है। वीडियो फुटेज जब्त कर लिए गए। रायपुर एएसपी ने बताया कि कालीचरण पर धारा- 153(a), 153 (b) भी जोड़ दी गई। इसके अलावा शुरुआत में धारा- 294 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: