Supreme Court Collegium recommends Justice Joymalya Bagchi for promotion to the Supreme Court
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जॉयमल्य बागची को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए सिफारिश की है। यह निर्णय वरिष्ठता, योग्यता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
वरिष्ठता सूची में 11वें स्थान पर : न्यायमूर्ति बागची हाईकोर्ट जजों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में 11वें स्थान पर हैं, जबकि उनके आगे 10 अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट का मजबूत प्रतिनिधित्व : वरिष्ठता सूची में न्यायमूर्ति बिस्वनाथ सोमद्दार, इंद्र प्रसन्न मुखर्जी, हरीश टंडन, और सौमेन सेन जैसे न्यायाधीश भी शामिल हैं, जो कलकत्ता हाईकोर्ट से जुड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट में संतुलन : यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट में कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की कम संख्या को संतुलित करने का प्रयास है। वर्तमान में केवल न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ही वहां से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अखिल भारतीय संतुलन : सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति में दिल्ली, बॉम्बे, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों को भी ध्यान में रखा गया है।
न्यायिक दृष्टिकोण –
कॉलेजियम का यह निर्णय भारतीय न्यायपालिका में विविधता और बहुलतावादी दृष्टिकोण को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे न्यायिक प्रणाली में संतुलन बना रहे।