
नागपुर, 5 जून 2025। राष्ट्र‑स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण‑शिविर ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग‑द्वितीय’ का गुरुवार को समापन हुआ।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने समापन‑समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “हमें अपनी सुरक्षा के मामले में ‘स्व’ निर्भर होना चाहिए।” उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की वीरता, शासन‑प्रशासन की दृढ़ता और राजनीतिक व समाज‑स्तर पर प्रदर्शित एकता की सराहना की। “यह एकता चिरस्थायी रहनी चाहिए,” उन्होंने जोड़ा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी नेताओं में गिने जाने वाले अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद नेताम ने कहा कि “संघ और समाज मिलकर ही कन्वर्जन की समस्या का निदान कर सकते हैं। हम सभी इसी माटी के हैं, कोई बाहर का नहीं।” नेताम ने जनजातीय समाज के मुद्दों पर साझा पहल का आह्वान करते हुए संघ के साथ संवाद पर बल दिया।
समापन‑समारोह में संघ प्रमुख के साथ अखिल भारतीय सेवा‑प्रमुख डॉ. कृष्णगोपाल, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा वर्गाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश‑भर से आए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात ‘गण‑शस्त्र’ व अन्य व्यायाम‑प्रदर्शन प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन नागपुर के रेशिमीबाग स्थित स्मृति‑मंदिर परिसर में हुआ, जिसे संघ की ‘गुरु‑स्थली’ माना जाता है।