JAMAAT-E-E-ISLAMI BAN : जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 215 स्कूल सरकार के अधीन

Date:

JAMAAT-E-E-ISLAMI BAN : 215 schools affiliated to Jamaat-e-Islami in Jammu and Kashmir are under the government

जम्मू-कश्मीर। राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जमात-ए-इस्लामी और उसके सहयोगी संगठन फ़लाह-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का निर्णय किया है। शिक्षा विभाग की ओर से 22 अगस्त को जारी आदेश के मुताबिक यह फैसला छात्रों के शैक्षणिक भविष्य और कानून-व्यवस्था की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

अब इन स्कूलों का प्रबंधन जिला मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर के पास होगा। इसके लिए नई प्रबंधन समितियां गठित की जाएंगी। गृह मंत्रालय पहले ही फरवरी 2019 और फरवरी 2024 में जमात-ए-इस्लामी को गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुका है।

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा मैनेजिंग कमेटियों की वैधता समाप्त हो चुकी है और इनके खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट सामने आई है। इसी आधार पर सरकार ने सभी स्कूलों का जिम्मा जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और नई शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा विभाग के सचिव राम निवास शर्मा ने कहा कि यह कदम केवल छात्रों के भविष्य और भलाई के लिए उठाया गया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...