प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करना ठीक नहीं। : डॉ. रमन सिंह
डॉ रमन सिंह ने व्यापारियों के समर्थन में दिया बड़ा बयान
राजनांदगांव: आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने व्यापारियों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के चलते प्रदेश में खरीद-बिक्री बढ़ी है, व्यापारी वर्ग के लोग सामान खरीदने के लिए नगद राशि व जेवरात के साथ बाजार आना-जाना कर रहे हैं।
यह दीपावली का समय पूरे बाजार के लिए व्यापार का महत्वपूर्ण समय होता है लेकिन इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को वजह बताकर व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जो कि बिलकुल भी ठीक नहीं है।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदना से काम करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ना कि चुनाव प्रक्रिया/आचार संहिता को वजह बताकर आम व्यापारी व जनता को परेशान करना चाहिए।
कोई आचार संहिता व्यापार रोकने की बात नही कहती ।