JHARKHAND POLITICS : सीएम हेमंत सोरेन की राजनीति में बवाल, कुछ देर में विधायक पकड़ेंगे रांची से रायपुर की फ्लाइट
JHARKHAND POLITICS: Ruckus in CM Hemant Soren’s politics, MLAs will catch a flight from Ranchi to Raipur in a while
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता से जुड़े मामले के बाद उत्पन्न राजनीतिक हालात के बीच झारखंड के सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. इन्हें छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए इंडिगो की 72 सीटर फ्लाइट (ATR-72) बुक करायी गयी है. बताया जा रहा है कि रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिसोर्ट में 2 दिन के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है.
5 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा 72 सीटर इंडिगो का विमान –
सूत्रों ने बताया है 72 सीटर इंडिगो का यह विमान शाम 5 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगा. इस विमान में कितने विधायक जायेंगे, इसकी संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बीच, महागठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, बादल पत्रलेख, सुदिव्य, हफीजुल हसन, उमाशंकर अकेला, मथुरा महतो, चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, समीर मोहंती, बैद्यनाथ राम, जोबा मांझी और भूषण तिर्की कांके रोड स्थित सीएमओ पहुंच गये हैं.
राज्यपाल की वजह से बना हुआ है अनिश्चितता का माहौल –
बंधु तिर्की की बेटी और मांडर की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये लिफाफे में क्या है, इसका राजयपाल खुलासा नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से राज्य में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. विपक्ष उसे हवा दे रहा है. शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि सीएम हाउस से उन्हें फोन आया था. बुलाया गया है. इसलिए आये हैं. अब क्या मामला है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
आत्मरक्षा में उठा रहे हैं कदम: बन्ना गुप्ता –
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैर-भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने में लगी है, ऐसे में आत्मरक्षा के लिए विधायकों को कहीं ले जाना गलत है क्या? कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करके हमेशा गैर-भाजपा शासित राज्यों को डिस्टर्ब करती है. और तो और, विधायकों को तोड़ने में भी लगी रहती है. हम जो भी कदम उठ रहे हैं, वह आत्मरक्षा के लिहाज से उठा रहे हैं.
बता दें कि शनिवार (27 अगस्त) को भी ऐसी ही चर्चा थी कि यूपीए विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जा सकता है. हालांकि, उस दिन तीन वॉल्वो बसों से यूपीए के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम पहुंचे थे. यहां कुछ घंटे की पिकनिक मनाने के बाद सभी विधायक देर शाम रांची लौट आये. चर्चा थी कि खूंटी, नेतरहाट होते हुए सभी विधायक छत्तीसगढ़ चले जायेंगे.