Trending Nowशहर एवं राज्य

JHARKHAND POLITICAL CRISIS : खूंटी से पिकनिक मनाकर सीएम की विधायकों संग वापसी, अब कुछ देर में होगी सीक्रेट मीटिंग

JHARKHAND POLITICAL CRISIS: After celebrating a picnic from the peg, CM will return with the MLAs, now secret meeting will be held in some time

राँची। झारखंड में हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर अनिश्चितता अब भी जारी है. खनन पट्टा आवंटन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री मुश्किलों से घिरे हुए हैं. इस बीच सोरेन और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शनिवार को खूंटी जिले के ‘लतरातू’ पहुंचे थे. तीन-चार घंटे तक पिकनिक मनाकर हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ रांची लौट आए हैं. खबर है कि अब सोरेन आज रात गठबंधन के 45 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सीक्रेट मीटिंग भी करने वाले हैं.

हेमंत सोरेन का सियासी पिकनिक –

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव व मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया, ‘सत्ताधारी गठबंधन के 45 विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रांतीय राजधानी से 38 किलोमीटर दूर खूंटी के पिकनिक स्पॉट ‘लतरातू’ से घूमकर शाम करीब छह बजे वापस रांची रवाना हो गये थे.’ उन्होंने बताया, ‘सभी विधायक रात आठ बजे सीधे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की बैठक होनी है.’ इससे पहले भट्टाचार्य ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा था, ‘हमारे सभी विधायकों को जाना था रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘पतरातू’ लेकिन जानबूझकर हम उन्हें उल्टी दिशा में खूंटी जिले में ‘लतरातू’ घुमाने ले गये क्योंकि मुख्य विपक्षी भाजपा उसी की भाषा समझती है.’

सत्तारूढ़ विधायकों के साथ सीएम की बैठक ,-

उन्होंने बताया, ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों एवं सभी विधायकों को तीन बसों में लेकर दोपहर लगभग दो बजे अपने आवास से निकले थे और खूंटी जिले के इस पर्यटन स्थल पर लगभग तीन घंटे रुकने और आनंद उठाने के बाद सभी शाम छह बजे वापस रांची के लिए रवाना हो गये थे.’ भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के उपलब्ध सभी 45 विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर आज बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय भी उपस्थित होंगे.

राज्य विधानसभा में झामुमो के 30 विधायक –

इससे पहले यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन के 49 विधायकों में से 45 ही क्यों लतरातू घूमने गये, भट्टाचार्य ने कहा, ‘तीन महानुभाव तो कोलकाता में पचास लाख रुपये नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस से निलंबित हैं और अदालत की रोक पर वहीं ठहरने को मजबूर हैं और एक विधायक ममता देवी मातृत्व अवकाश पर हैं.’ ज्ञातव्य है कि झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के पास 81 सदस्यीय विधानसभा में कुल 49 विधायक अपने हैं और उन्हें कुछ अन्य विधायकों का भी सरकार चलाने के लिए समर्थन प्राप्त है. राज्य विधानसभा में झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं.

भाजपा के कुल 26 विधायक –

इसके विपरीत मुख्य विपक्षी भाजपा के कुल 26 विधायक हैं और उसके सहयोगी आज्सू के दो विधायक हैं और उन्हें सदन में दो अन्य विधायकों को समर्थन प्राप्त है. भट्टाचार्य ने आज यकायक मुख्यमंत्री एवं विधायकों के लतरातू पर्यटन की योजना बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘भाजपा और उसके एक सांसद लगातार भ्रम फैला रहे हैं कि झारखंड सरकार को बचाने के लिए हम अपने विधायकों को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ अथवा बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी अफवाह का मजाक बनाने के लिए आज हमने यह योजना बनायी क्योंकि और खास कर ‘लतरातू’ नामक पर्यटन स्थल गये क्योंकि भाजपा इसी की भाषा समझती है.’

चुनाव आयोग के फैसले की प्रतीक्षा –

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को कोई खतरा नहीं है और उनकी पार्टी मुख्यमंत्री सोरेन की विधायकी के बारे में सिर्फ राज्यपाल के माध्यम से चुनाव आयोग के फैसले की प्रतीक्षा कर रही है और जो भी फैसला आयेगा उससे निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है. दूसरी ओर झामुमो के निशाने पर रहने वाले गोड्डा से भाजपा के सांसद डा. निशिकांत दूबे ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘डराने व भगाने वाले भाजपा नेता मधुबन में प्रशिक्षण दे रहे हैं और नहीं डरने का ड्रामा करने वाले डर कर बसों से भागमभाग कर रहे हैं.’

..सभी विधायकों को बधाई –

सत्ताधारी विधायकों की लतरातू में नौकायन की तस्वीर साझा करते हुए निशिकांत ने लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री की सदस्यता भ्रष्टाचार में नहीं देश आज़ाद करने में गई है. भ्रष्टाचारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देकर जश्न मनाने वाले सभी विधायकों को बधाई.’

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: