Home Trending Now NAXALI ENCOUNTER BREAKING : मुठभेड़ में JJM सुप्रीमो पप्पू लोहरा ढेर, छत्तीसगढ़...

NAXALI ENCOUNTER BREAKING : मुठभेड़ में JJM सुप्रीमो पप्पू लोहरा ढेर, छत्तीसगढ़ में भी नक्सल ऑपरेशन जारी

0

NAXALI ENCOUNTER BREAKING : JJM supremo Pappu Lohara killed in encounter, Naxal operation continues in Chhattisgarh too

रायपुर/रांची। NAXALI ENCOUNTER BREAKING झारखंड के लातेहार जिले के इचाबार सलैया जंगल में शनिवार सुबह पुलिस और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जंगल मंच (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा मारा गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने उसके एक साथी को भी ढेर कर दिया।

NAXALI ENCOUNTER BREAKING जानकारी के मुताबिक, पप्पू लोहरा पर 15 लाख रुपये का इनाम था। वह पहले नक्सली संगठन का सदस्य था, लेकिन बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खात्मे के बाद उसने अलग संगठन बना लिया था। उसके संगठन ने अवैध वसूली और अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस को पप्पू लोहरा के इचाबार सलैया जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस और लोहरा गैंग के बीच लंबी मुठभेड़ चली, जिसमें पुलिस ने पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया।

NAXALI ENCOUNTER BREAKING पुलिस की इस कार्रवाई से झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मौके से हथियार और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पप्पू लोहरा के मारे जाने से झारखंड में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।

उधर, छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सलियों को मार गिराया है और हजारों की संख्या में नक्सलियों ने समर्पण किया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version