Home Trending Now BEMETARA VILLAGE FIGHT : झांकी गांव में खेत की मेड को लेकर...

BEMETARA VILLAGE FIGHT : झांकी गांव में खेत की मेड को लेकर खूनी संघर्ष, कई घायल ..

0

BEMETARA VILLAGE FIGHT : Bloody conflict over farm boundary in Jhaanki village, many injured…

बेमेतरा/नवागढ़, 7 जून 2025। BEMETARA VILLAGE FIGHT  बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांकी में खेत की मेड को लेकर उपजा पुराना विवाद शनिवार को हिंसक झड़प में बदल गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के कुल 22 लोग घायल हो गए। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

विवाद की जड़ : खेत की मेड का पुराना झगड़ा

BEMETARA VILLAGE FIGHT  प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के दो परिवारों के बीच कई वर्षों से खेत की मेड को लेकर विवाद चला आ रहा था। शनिवार सुबह यह विवाद अचानक तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी, डंडों के साथ-साथ धारदार हथियारों का भी उपयोग किया गया, जिससे घटना ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

प्रशासन और पुलिस ने संभाला मोर्चा

BEMETARA VILLAGE FIGHT  घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित देवांगन एवं नवागढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति और न बिगड़े।

पुलिस कर रही जांच, शांति बनाए रखने की अपील

BEMETARA VILLAGE FIGHT  नवागढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version