Trending Nowशहर एवं राज्य

Breking:स्कूल में टाइमपास करते मिले कई टीचर, शिक्षा अधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा

बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने पामगढ़ व अकलतरा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों व पामगढ़ बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्कूलों के प्राचार्य अपने स्कूल से अनुपस्थित थे, तो शिक्षक पढ़ाना छोड़कर बरामदे में बैठे रहे। बीईओ कार्यालय पामगढ़ में अव्यवस्था मिली, वहां तीन बीईओ हैं, लेकिन किसी की टूर डायरी नहीं भरी थी। जेडी ने संबंधितों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।

मंगलवार को जेडी शिक्षा आरपी आदित्य जिले के दौरे पर थे। शासकीय प्राथमिक शाला मुलमुला में पढ़ाई का स्तर कमजोर मिला। मिडिल स्कूल मुलमुला के शिक्षक पढ़ाई छोड़ बरामदे में बैठे थे, एचएम को इस संबंध में नोटिस दी गई। इसी परिसर में संचालित शासकीय हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित थे। शासकीय मिडिल स्कूल व स्वामी आत्मानंद स्कूल भैंसो में निरीक्षण के दौरान संयुक्त रूप से अव्यवस्था में बाल दिवस मनाया जाना पाया गया।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: