Trending Nowशहर एवं राज्य

सागौन के लकड़ी की तस्करी, मामलें में तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। चार दिनों से जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने कई घन मीटर सागौन लकड़ी व फर्नीचर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ओडिशा के नवरंगपुर जिले तक जाकर की गई है। ज्ञात हो कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दक्षिण साल्हेभाट बीट में बड़ी संख्या में ओडिशा के तस्करों का गिरोह सक्रिय है, जो लगातार साइकिलों पर सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहा था।

25 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर रेंज अफसर तथा वन कर्मियों द्वारा साल्हेभाट बीट में कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 10 तस्कर भाग निकले, जबकि एक आरोपी को वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया। 26 दिसम्बर को ओडिशा के नवरंगपुर जिले के ग्राम राजपुर में छापामार कार्रवाई की गई, इसमें लगभग साढ़े तीन घन मीटर कीमती सागौन लकड़ी व फर्नीचर पकड़ा गया, जबकि 14 आरोपियों में से 10 फरार हो गये और 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया। जब्त सागौन लकड़ी का मूल्य लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है।

Share This: