chhattisagrhTrending Now

JEE Main 2025 Result Breaking : NTA ने जारी किया JEE का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

JEE Main 2025 Result Breaking : देश भर के आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. जिसमें रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने टॉप किया है। 99.99 पर्सेंटाइल के साथ शौर्य स्टेट टॉपर बन गए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

जो उम्मीदवार Result का इंतजार कर रहे थे, वे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर आधिकारिक साइट पर जाकर अपना Session 1 का रिजल्ट देख सकते हैं। NTA की तरफ से JEE Main Session 1 Result 2025 के आंकड़े भी सामने आए हैं। आंकड़े के हिसाब से 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया है। जबकि 44 अभ्यर्थियों ने 90 परसेंटाइल हासिल किया है।

JEE Main सेशन 2025 Result कैसे करे चेक ?

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर JEE Main Result 2025 के लिंक को ढूंढें।

उस लिंक पर क्लिक करें।

फिर अब एक नए पेज पर ले जाया जाएगा।

वहां मांगी गई ज़रूरी जानकारी दर्ज करें।

जानकारी भरने के बाद आपका Result स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Result देखने के बाद डाउनलोड करें।

बाद के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि JEE Main Session 1 परीक्षा 2025 में 13 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 2.50 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा पास कर चुके हैं और अब JEE Main काउंसलिंग 2025 के लिए पात्र हैं।

 

Share This: