Trending Nowशहर एवं राज्य

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने कुल 42 अवॉर्ड अपने नाम किए

रायपुर। जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने अग्रसेन धाम मे आयोजित आनंदम जोनेकॉन मे 42 अवॉर्ड अपने नाम किए।
जोन कोन मे 3 विदर्भ (महाराष्ट्र, ओरिसा, छत्तीसगढ़) के कुल 78 चैप्टर ने हिस्सा लिया था
जोन कोन मे जोन 9 के 2022 नए गवर्निंग बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें नए जोन प्रेसिडेंट श्री आशीष अग्रवाल जी नियुक्त हुए जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की पी आर ओ जेसी नीलिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल पूरे जोन मे सर्वाधिक अवॉर्ड पाने वाला लोम बना । जिसमे कि.
आउट स्टैंडिग लोम प्रेसिडेंट अवॉर्ड रनरअप
आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट ऑफ़ द ईयर
सुपर प्लेटिनम अवॉर्ड
आउट स्टैंडिंग लेडी लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द जोन रनरअप.
इसी तरह कुल 42 अवॉर्ड अपने नाम किए जो की पूरे जोन मे सबसे ज्यादा अवॉर्ड है।
और इन सबका श्रेय हमारे सीनियर्स व चेयरमेन सर राजेश अग्रवाल जी को जाता है, जिन्होंने हमे कदम कदम पर गाइड किया। व सारे वामा मेम्बर्स को जिन्होंने एकजुट हो कर काम किया व अपना बहुमूल्य समय दिया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: