Trending Nowशहर एवं राज्य

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने कुल 42 अवॉर्ड अपने नाम किए

रायपुर । जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने अग्रसेन धाम मे आयोजित आनंदम जोनेकॉन मे 42 अवॉर्ड अपने नाम किए जोन कोन मे 3 विदर्भ (महाराष्ट्र, ओरिसा, छत्तीसगढ़) के कुल 78 चैप्टर ने हिस्सा लिया था।
जोन कोन मे जोन 9 के 2022 नए गवर्निंग बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें नए जोन प्रेसिडेंट श्री आशीष अग्रवाल जी नियुक्त हुए।
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की पी आर ओ जेसी नीलिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल पूरे जोन मे सर्वाधिक अवॉर्ड पाने वाला लोम बना । जिसमे कि……
आउट स्टैंडिग लोम प्रेसिडेंट अवॉर्ड रनरअप
 आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट ऑफ़ द ईयर
सुपर प्लेटिनम अवॉर्ड
आउट स्टैंडिंग लेडी लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द जोन रनरअप.
इसी तरह कुल 42 अवॉर्ड अपने नाम किए जो की पूरे जोन मे सबसे ज्यादा अवॉर्ड है।
और इन सबका श्रेय हमारे सीनियर्स व चेयरमेन सर राजेश अग्रवाल जी को जाता है, जिन्होंने हमे कदम कदम पर गाइड किया। व सारे वामा मेम्बर्स को जिन्होंने एकजुट हो कर काम किया व अपना बहुमूल्य समय दिया।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: