Trending Nowदेश दुनिया

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने स्थापना दिवस मनाया

रायपुर : जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ४ जुलाई को वामा का फाउंडेशन डे मनाया गया। सन 2010 में वामा कैपिटल की स्थापना हुईं थी।जेसीआई व्यक्तित्व विकास के लिए जाना जाता है।वामा द्वारा लगातार 11 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।वामा के स्थापना दिवस के दिन वामा की बगिया मे कुछ नए सदस्य भी शामिल हुए। उन्हे हमारे ओथ आफिसर लीना वढ़ेर मैम ने शपथ दिलाकर वामा की सदस्यता दिलवाई और सभी नए सदस्यो को किट देकर सम्मानित किया गया।वामा सदस्यो द्वारा वामा का बर्थ डे केक काट कर मनाया गया। वामा के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे स्वागत डांस, सामूहिक नृत्य, व सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया।इसके साथ ही इसी दिन फिल हार्मोनी ग्रुप के द्वारा सुरमई संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें मधुर पुरानी गीत व मैलोडी सांग गा कर इस शाम को फिल हार्मोनी ग्रुप के मेंबर्स ने संगीत मय शाम बना दिया।लॉक डाउन के दौरान बहुत से प्रोग्राम ऑनलाइन किया गया था। जिसमे वामा के सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी इसीदिन मंच के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा, ओथ आफिसर लीना वढेर उपस्थित रही। संस्था की अध्यक्षा जेसी आस्था गुप्ता, सचिव जेसी सदफ खान, चैप्टर इंचार्ज जेसी रूपाली दुबे, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी मानसी कुकरेजा, पी आर ओ जेसी नीलीमा श्रीवास्तव, एकता, चंचल, नियति रूपाली धारा सहित वामा की 35 से 40 सदस्य उपस्थित थी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: