CG SUITCASE MURDER CASE : Suitcase murder case in Chhattisgarh…
जशपुर, 10 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुलदुला इलाके में एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में भरकर ट्रेन से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने किसी विवाद के चलते अपने पति की हत्या की। हत्या के बाद उसने लाश को सूटकेस में रखा और ट्रेन से फरार हो गई। जब पुलिस को वारदात की खबर मिली, तो जशपुर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए रायपुर जीआरपी एसपी को सूचना दी।
रायपुर जीआरपी ने तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर महिला की ट्रेन की पहचान की, जो महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। इसके बाद नासिक आरपीएफ को अलर्ट किया गया, जहां मनमाड़ रेलवे स्टेशन पर महिला को पकड़ लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला ने हत्या के बाद शव को जशपुर में ही सूटकेस में छोड़ दिया था। अब जशपुर पुलिस आरोपी को लेकर वापस लौट रही है। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
जशपुर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सनसनीखेज हत्या की पूरी जानकारी साझा करेगी।
