देश दुनियाTrending Now

Japan Earthquake News: भूकंप के झटकों से दहला जापान, सुनामी का अलर्ट जारी

Japan Earthquake News: जापान के दक्षिणी तट पर गुरुवार को शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके कारण सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. एबीसी न्यूज के मुताबिक जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.9 दर्ज की गई और इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई पर था.

Japan Earthquake News: एजेंसी ने सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की, जिसमें क्यूशू के दक्षिणी तट और निकटवर्ती शिकोकू द्वीप पर 1 मीटर (3.3 फीट) तक की लहरें उठने का अनुमान व्यक्त किया गया. क्यूशू और शिकोकू के परमाणु संयंत्रों के संचालकों ने कहा कि वे यह जांच कर रहे हैं कि कहीं उन्हें कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है. जापान के एनएचके सरकारी टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास मियाजाकी एयरपोर्ट पर खिड़कियों के टूटने की खबरें हैं.

Share This: