CG DACOITY ARREST : कांग्रेस का युवा नेता बन गया लूटेरा, भूपेश-बैज संग फोटो बीजेपी ने किया वायरल!

Date:

CG DACOITY ARREST : Young Congress leader turns robber, BJP makes photo with Bhupesh Baghel viral!

जांजगीर, 7 अक्टूबर 2025। जांजगीर पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पिस्तौल, कारतूस, चाकू, सब्बल, नकाब और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे, राहुल अग्रवाल और उनके पिता ने अपने दुकान के शटर को तोड़ते तीन नकाबपोश व्यक्ति देखे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की नीयत स्वीकार की और बताया कि उनके पास हथियार और कारतूस थे। पुलिस ने जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी को भी हिरासत में लिया, जो आरोपियों के हथियार आपूर्तिकर्ता थे।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

मनीष कुमार बनवा (26), ग्राम अफरीद, थाना सारागांव

चैतन्य दिनकर उर्फ चमन (19), ग्राम तागा, थाना मूलमुला

हितेश दिनकर (21), ग्राम तागा, थाना मूलमुला

जितेंद्र दिनकर (26), ग्राम पूटपुरा, थाना जांजगीर

तरुण सूर्यवंशी (22), भाटापारा, थाना जांजगीर

बीजेपी ने इस मामले को लेकर जितेंद्र दिनकर को कांग्रेस का युवा नेता बताया और उनका फोटो भूपेश बघेल और दीपक बैज के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया।

इस गिरफ्तारी से जांजगीर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित हुआ है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related