Trending Nowशहर एवं राज्य

JAMMU-KASHMIR VOTING BREAKING : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी, पहले चरण में हुआ था 60 फीसदी मतदान

JAMMU-KASHMIR VOTING BREAKING: Voting continues in the second phase of Jammu and Kashmir assembly elections, 60 percent voting took place in the first phase.

जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग में सुबह नौ बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिए थे.

दूसरे चरण के इस चुनाव में 25.78 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें 13. 12 लाख पुरुष और 12. 65 लाख महिला वोटर हैं.

कश्मीर से विस्थापित 15,000 कश्मीरी पंडित भी दूसरे चरण में वोट दे सकते हैं.

विधानसभा के इस दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.

कश्मीर में 15 जबकि जम्मू क्षेत्र में 11 सीटें हैं. इस चरण के लिए 3502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वोट डालने का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा .

जम्मू -कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में विधानसभा चुनाव एक दशक के बाद हो रहे हैं.

तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में साठ फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी.

दूसरे चरण में किसी भी अलगावादी संगठन ने चुनाव बहिष्कार की अपील नहीं की है.

दूसरे चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला,जम्मू -कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, बीजेपी जम्मू -कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र सिंह रैना. कांग्रेस के राज्य प्रमुख तारिक हामिद कारा.

उमर अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं.

जम्मू -कश्मीर में विधानसभा के चुनाव आखिरी बार वर्ष 2014 में कराए गए थे.

चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी ) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

वर्ष 2018 में आपसी मतभेद के चलते बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लिया था और सरकार गिर गई थी.

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: