पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर एक्टिव हुआ जैश-ए-मोहम्मद, आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए खोला बहावलपुर का स्विमिंग पूल

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें धव्स्त कर दिया था। अब लगभग दो महीने बाद इन कैंपों को ठीक किया जा रहा है। इन्हीं में से एक जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर का कैंप है, जो फिर से एक्टिव हो चुका है। इस आतंकी कैंप में उस स्वीमिंग पूल को फिर से खोल दिया गया है, जहां पर आतंकी ट्रेनिंग लेते हैं। बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है और ये भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टारगेट था। भारतीय सेना के सटीक हमलों में इस कैंप को भारी नुकसान पहुंचा था।
दिलचस्प बात यह है कि इसी स्विमिंग पूल का इस्तेमाल 2019 में पुलवामा में अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने स्विमिंग पूल में तस्वीरें भी खींची थीं। 2019 के पुलवामा हमले में शामिल चार मुख्य आतंकवादियों मोहम्मद उमर फारूक, तल्हा राशिद अल्वी, मोहम्मद इस्माइल अल्वी और राशिद बिल्ला ने कश्मीर जाने से पहले इसी पूल में तस्वीरें खिंचवाई थीं।
आतंकियों को दी जाती है स्वीमिंग पूल में ट्रेनिंग
जैश के आतंकी भारत में घुसपैठ करने से पहले स्विमिंग पूल में ट्रेनिंग लेते हैं। आतंकियों को भर्ती होने से पहले तैराकी की परीक्षा पास करनी होती है।