Home Trending Now जय सेवालाल जय बंजारा समाज

जय सेवालाल जय बंजारा समाज

0
khabarchalisa.com

अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवाप्रकोष्ठ रायपुर के द्वारा मातृ संघटन अखिल भारतीय सेवा संघ की 69वी वर्षगांठ कार्यक्रम गंगा विहार,अमलीडीह रायपुर में मनाया गया।जिसमें बंजारा समाज के रायपुर में निवासरत सगाजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभ सन्त सेवालाल  की पूजा अर्चना से किया गया।तत्पश्चात बंजारा समाज के महानायक स्वर्गीय वसंत राव नायक के बंजारा समाज को दिए गए अमूल्य योगदान पर चर्चा की गई।सभी उपस्थित सगाजन से यह निवेदन किया गया कि अपने आसपास में निवासरत सगाजन को समाज मे अधिक से अधिक संख्या में जोड़ कर समाज को सशक्त बनाये।

उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप में विक्रांत नायक, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरस्वती नायक,प्रदेश महासचिव युवाप्रकोष्ठ  विष्णु नायक,प्रदेश महामंत्री युवाप्रकोष्ठ मनोज मुछावड़, मेगासिटी जिलाध्यक्ष रायपुर युवा प्रकोष्ठ  आलेख नायक,जिला सचिव  नवनीत नायक,जिला संगठन मंत्री दिलीप नायक,जिला सदस्य  सुरेश बंजारा, दुर्गा नायक, मोहनमती नायक,तुलसी नायक,कु.पूजा नायक,कु.नेहा नायक,कु.प्रतिभा नायक,हिमालयराज नायक, राहुल नायक,महाप्रताप नायक  उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version