Trending Nowदेश दुनिया

जगन्नाथ मंदिर आज से खुलेगा…पुलिस ने मांगी श्रद्धालुओं से प्रतिक्रिया, भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

पुरी : देश में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को लेकर  जगन्नाथ मंदिर को बंद कर दिया गया था। पुरी स्थित प्रसिद्ध  जगन्नाथ मंदिर करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल रहा है। इससे एक दिन पहले, रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाने के अपने अनुभव को पुलिस के साथ साझा करें।पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में पुलिस सेवा को अपने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। वे आॅनलाइन क्यूआर कोड के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।पुरी पुलिस ने ट्वीट किया, हमारा अनुरोध है कि अपने अनुभव हमारे साथ साझा कीजिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन के अनुभव को और बेहतर एवं सुगम बनाया जा सके।कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण 12वीं सदी के इस मंदिर को जनता के लिए 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए पूर्ण-टीकाकरण प्रमाण-पत्र या संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

Share This: