OMG : भाभी गायब, ननद पर अपहरण का सनसनीखेज आरोप!

Date:

OMG : Sister-in-law missing, sensational kidnapping allegation against sister-in-law!

जबलपुर। शहर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के गायब होने के बाद शक जताया है कि उसकी ममेरी बहन (ननद) ने पत्नी (भाभी) को कहीं ले जाकर रखा है।

30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने सात साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी। दोनों का एक पांच वर्षीय बेटा भी है। 12 अगस्त को संध्या अचानक बिना बताए घर से निकली, अगले दिन रेलवे स्टेशन पर मिली, लेकिन थाने जाने से इनकार किया और अमरपाटन जाने की जिद की। 22 अगस्त को संध्या फिर गायब हो गई और उसका मोबाइल घर पर छोड़ गया।

मोबाइल चैट से उठा शक

आशुतोष ने संध्या और ममेरी बहन मानसी की कई निजी WhatsApp चैट्स देखीं, जिससे उसे संदेह हुआ कि मानसी ने संध्या को कहीं ले जाकर रखा है। इसके बाद आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

अमरपाटन और जबलपुर पुलिस मिलकर महिला की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि महिला मिलने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मुरादाबाद: मदरसा में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार

मुरादाबाद, पाकबड़ा। लोधीपुर राजपूत क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात...

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...