Trending Nowदेश दुनिया

J-K: पूंछ के मनकोटे सेक्टर में LoC के पास माइन ब्लास्ट, 1 जवान शहीद

पूंछ : जम्मू और कश्मीर के पूंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में माइन ब्लास्ट के बाद सेना का एक जवान शहीद हो गया. यह घटना लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) के पास हुई है. जवान माइन ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नजदीकी इलाके में तैनात सुरक्षाबलों की पूरी टुकड़ी मौके पर पहुंची है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह माइन आतंकियों ने बिछाया था या पाकिस्तानी आर्मी की कोई साजिश है. घायल जवान की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. सुरक्षाबल मौके की तफ़्शीश में जुटे हैं. घटनास्थल पर जांच जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. इससे पहले भारतीय सेना के जांबाज सिपाही कृष्ण वैद्य 23 जुलाई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हुए एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे. वे भारतीय सेना के 16वीं कोर में तैनात थे. घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है. आतंकी जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटे हैं, जिसे भारतीय सुरक्षाबल बार-बार नाकाम कर रहे हैं.

Share This: