Trending Nowअन्य समाचार

सपने में सिर्फ इसांन ही नहीं फल दिखाई देना भी है बहुत शुभ, जानें केला, संतरा और बाकि फल दिखने के क्या महत्व…

मनुष्य जीवन में सपने का बहुत महत्व होता है, सपने मनुष्य जीवन का एक हिस्सा है, सपने देखने से हमारे आस पास जो पॉजिटिव और नेगेटिव चीज़वे चल रही है दोनों सपने में नज़र आता है, या हम जिस चीज़ के बारे में ज्यादा सोचते है उससे हमारे सपने प्रभावित होते है. जोरमर्रा की ज़िन्दगी से हमारे सपनों में घटनाएं मिली-जुली होती हैं, इसलिए कुछ सपने ( Dreams ) याद रह जाते हैं, वहीं ज्यादातर को लोग इसे भूल जाते हैं. कई बार तो सपने एकदम बेतुके होते हैं, वहीं कुछ तो बहुत डरावने होते हैं. कई बार हम सपनों का विशलेषण करते हैं, लेकिन इनका हमारे वास्तविक जीवन पर खास प्रभाव नहीं पड़ता. वैसे सपने में कुछ चीजों का दिखना शुभ और अशुभ भी माना जाता है. इसका जिक्र स्वप्न शास्त्र ( Swapna Shastra ) में किया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना महत्व होता है और ये हमें भविष्य में घटित होने वाली चीजें और घटनाओं के बारे में जानकारी देता है.
वैसे तो सपने में चीजों का दिखने का अलग महत्व होता है और इसी कारण कुछ फलों का दिखना भी महत्वपूर्ण बताया गया है. तो आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि सपने में इन फलों के दिखने पर भविष्य से जुड़े कौन से संकेत हमें मिलते हैं.

संतरा

वास्तविक जीवन में भले ही संतरा एक खट्टा फल हो, लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में इसका दिखना एक शुभ संकेत होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग नौकरी पेशा होते हैं, उन्हें अगर सपने संतरा दिखे तो, ये तय है कि उन्हें तरक्की मिल सकती हैं. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है.

केला

स्वप्न शास्त्र की मानें तो, सपने में केले का दिखना भी शुभ होता है. कहा जाता है कि सपने में अगर किसी को केले का फल दिखे और वह विवाहित है, तो उसके दांपत्य जीवन में खुशी का माहौल और ज्यादा बन सकता है. पति और पत्नी के बीच खुशखबरी आ सकती है. केले का सपने में दिखना एक तरह का शुभ संकेत होता है.

अमरूद

शास्त्रों के मुताबिक कुछ फल अगर सपने में दिख जाए, तो ये पति-पत्नी या ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच मिठास लाने का काम करते हैं. इन्हीं में से एक है अमरूद. आप चाहे अमरूद को देखें या खुद को इसे खाता हुए देखें, तो ये मान लीजिए की आपकी लव लाइफ में कुछ बहुत अच्छा हो सकता है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: