Trending Nowशहर एवं राज्य

5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए हितग्राहियों को EKYC कराना अनिवार्य

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र में उज्जला योजना के हितग्राहियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की सरकार बन गई है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर प्रदेश में कार्भार संभाल चुके हैं। सरकार के अस्तित्व में आने के बाद गरीब जनता की आस नए सरकार से बढ़ती नजर आ रही है । उज्जवला योजना के तहत गरीबों को कुछ नियम प्रकिया से भी गुजरना पड़ेगा जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सस्ते सिलेंडर का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर गैस कंपनियों ने ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस प्रक्रिया के बारे में पता भी नहीं है । बिलासपुर में ईकेवाईसी के लिए गैस कनेक्शनधारी को एजेंसी जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है।

 

इसके अलावा ई केवाईसी के लिए गैस कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है, उन्हें ई केवाईसी कराकर अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है । बिलासपुर में इसके लिए गैस एजेंसियों के सामने उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. उपभोक्ता लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहे हैं. इससे उन्हें फिलहाल परेशानी तो हो रही है लेकिन भविष्य में उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा।

Share This: