Trending Nowक्राइम

पत्नी और बेटे ने पहले मुंह की सिलाई की, फ‍िर रस्सी से बांधकर रेलवे पटरी पर फेंका

पलामू : झारखंड के पलामू ज‍िले से एक शॉक‍िंग घटना सामने आई है. 65 वर्षीय भोला राम को बुधवार की सुबह सिगसिगी रेलवे केबिन के समीप पटरी से बंधा हुआ बरामद किया गया. उसके मुंह की भी सिलाई की गई थी. पलामू जिले के उंटारी रोड थाने के भीतिहारा गांव के मंझलीघाट टोला निवासी भोला राम ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि वह रात में पेशाब करने के लिए उठा था. इसी बीच उसको कुछ लोगों ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी सविता देवी ने पहली शादी से हुआ बेटा व अन्य दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की. इसके बाद उसके मुंह को जबरन सिलकर रात करीब 11 बजे रेलवे पटरी पर रस्सी से उसके हाथ व पैर को बांध द‍िए. सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए जा रहे गांव के किसी व्यक्ति ने पटरी से बंधा देखा, उसके बाद कई लोग वहां जमा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वहां पहुंची और भोला राम को वहां से लेकर निजी क्लिनिक में गई. यहां भोला राम के सिले हुए मुंह के धागे को कटवाया गया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. दरअसल, पति-पत्नी में विवाद को लेकर 6 माह पहले गांव में पंचायत हुई थी. उसमें पत्नी को कोई राहत नहीं म‍िली थी. भुक्तभोगी भोला की पत्नी और बेटे ने इस घटना को अंजाम द‍िया था. उन्होंने पहले मुंह की सिलाई की और रस्सी से बांधकर रेलवे पटरी पर फेंक द‍िया था. पहली पत्नी की मौत के बाद 2010 में भोला की दूसरी शादी हुई थी.

Stitched the person mouth and tied it with a rope and threw it on the railway track

Share This: