IRAN US ATTACK : ईरान पर हमला टला …

Date:

IRAN US ATTACK : Attack on Iran averted …

रायपुर डेस्क। ईरान पर अमेरिकी हमले की तलवार आख़िरी वक्त में रुक गई। सऊदी अरब, कतर और ओमान ने मिलकर ट्रंप प्रशासन पर ज़ोरदार कूटनीतिक दबाव बनाया। संदेश साफ था ईरान पर हमला हुआ तो पूरा खाड़ी इलाका आग में झुलस जाएगा। हालात इतने बिगड़े कि कतर के अल-उदेद एयरबेस से अमेरिकी कर्मियों को हटाना पड़ा।

इसी बीच तेहरान ने खाड़ी में मौजूद अमेरिकी ठिकानों और जहाजों पर पलटवार की धमकी दी, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया। लेकिन खाड़ी देशों की दखल और इस भरोसे के बाद कि ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं देगा, ट्रंप ने सैन्य विकल्प फिलहाल रोक दिया। अब अल-उदेद एयरबेस पर गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। सऊदी अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी कोशिश “अनियंत्रित हालात” और बड़े जवाबी हमलों को रोकने के लिए थी, संवाद अभी जारी रहेगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related