IRAN ISRAEL AIRSPACE : ईरान का एयर स्पेस बंद होने से रायपुर के यात्री परेशान

Date:

IRAN ISRAEL AIRSPACE : Raipur passengers troubled due to closure of Iran’s airspace

रायपुर। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई यात्रा पर साफ दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों से ईरान ने अपना एयर स्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के यात्रियों पर भी पड़ा है।

14 जनवरी को तेहरान एयर स्पेस से होकर गुजरने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बीच रास्ते से ही मुंबई वापस लौटना पड़ा। इनमें रायपुर निवासी महावीर तालेड़ा भी शामिल हैं, जो अपने परिवार के साथ मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे थे।

महावीर तालेड़ा ने बताया कि फ्लाइट तय समय पर रवाना हुई थी, लेकिन करीब 2 घंटे बाद पायलट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमान को मुंबई लौटाने की घोषणा की। इसके बाद विमान में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

सुबह 4 बजे मुंबई लौटी फ्लाइट्स

जानकारी के मुताबिक, देर रात 2 बजे के बाद मुंबई से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स ईरान के एयर स्पेस से गुजरने वाली थीं। लेकिन ईरान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सभी विमानों को वापस लौटने के निर्देश दिए। सुबह करीब 4 बजे कई फ्लाइट्स मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं।

यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा

यात्रियों का आरोप है कि मुंबई एयरपोर्ट पर न तो ठहरने की पुख्ता व्यवस्था की गई और न ही आगे की यात्रा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी जा रही है। कई यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक फ्लाइट को लेकर भी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

एयर इंडिया की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ईरान में बने हालात के चलते एयर स्पेस बंद किया गया है और यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। कुछ फ्लाइट्स को वैकल्पिक रूट से चलाया जा रहा है, जिससे देरी हो सकती है, जबकि कुछ उड़ानें रद्द भी की गई हैं। यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई है।

इंडिगो ने भी जारी किया अलर्ट

इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ईरान का एयर स्पेस बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यह स्थिति एयरलाइंस के नियंत्रण से बाहर है और यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related