Trending Nowchhattisagrh

IPS Rashmi Shukla News: IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की DGP, पहले किया गया था तबादला

IPS Rashmi Shukla News: आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को एक बार फिर महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. इससे पहले बीते 4 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उनका तबादला कर दिया था. यह घटनाक्रम चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र डीजीपी के पद से रश्मि शुक्ला को तत्काल ट्रांसफर करने के आदेश के कुछ दिनों बाद हुआ है.

चुनाव निकाय ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंप दें. आयोग ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और दूसरे एमवीए नेताओं की शिकायतों के बाद ये कदम उठाया था. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत हुई है. गठबंधन ने राज्य विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं.

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित रिजल्ट में बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उनके सहयोगी दल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें हासिल कीं और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. वहीं महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने सिर्फ 10 सीटें हासिल की.

मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तीनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने से पहले तीनों राष्ट्रीय राजधानी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

चर्चाओं के बीच दो बार मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि, शिवसेना नेताओं का कहना है कि एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: