IPS DEPUTATION : आईपीएस पुष्कर शर्मा Iबी में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त

Date:

IPS DEPUTATION : IPS Pushkar Sharma appointed Assistant Director in IB

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली रवाना हो गए हैं। राज्य सरकार ने उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने उनकी नई पोस्टिंग का आदेश जारी किया था। पुष्कर शर्मा अब तक रायपुर स्थित वीआईपी बटालियन, माना में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।

पटना से IPS और अब IB—सफलता का मजबूत सफर

बिहार के पटना निवासी पुष्कर शर्मा का सफर संघर्ष और अनुशासन का उदाहरण है। सरकारी इंजीनियर पिता के कारण उनकी प्रारंभिक पढ़ाई कई शहरों में हुई। फतेहपुर (UP) से स्कूलिंग और कोटा में IIT की तैयारी के बाद उन्होंने IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
UPSC की तैयारी के दौरान अपने ही विषय को ऑप्शनल रखकर उन्होंने चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल की और भारतीय पुलिस सेवा में चुने गए।

मैदान से नेतृत्व तक – कड़े चुनौतियों वाली पोस्टिंग्स

IPS सेवा में शामिल होने के बाद पुष्कर शर्मा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

उनकी प्रमुख पोस्टिंग्स :

रायगढ़ में प्रशिक्षु आईपीएस

अंबिकापुर में सीएसपी

नारायणपुर में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन)

नारायणपुर के एसपी – पहली जिला कमान

सारंगढ़–बिलाईगढ़ के एसपी

कमांडेंट, वीआईपी बटालियन, माना (रायपुर)

सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण रही उनकी नारायणपुर पोस्टिंग, जहां उन्होंने कई नक्सल ऑपरेशंस का नेतृत्व किया। सारंगढ़–बिलाईगढ़ में भी उड़ीसा बॉर्डर पर चल रही बड़े पैमाने की गांजा तस्करी पर उन्होंने सख़्त प्रहार किया।

अब देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी में अहम भूमिका

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तकनीकी ज्ञान, फील्ड ऑपरेशन का अनुभव और रणनीतिक समझ उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि IB में उनकी तैनाती राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूती देगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related