Trending Nowशहर एवं राज्य

IPS मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के वर्त्तमान एसपी मोहित गर्ग को 26 जनवरी को उन्हें राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने 2019 में बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मार गिराए थे। जिसको लेकर 26 जनवरी को उन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।बीजापुर में पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बोडगा के जंगल में उनके नेतृत्व में डीआरजी और एसटीएफ की टीम संयुक्त अभियान पर रवाना हुई थी। दिनांक 7 फ़रवरी सन 2019 को बोड़गा नाला के पास पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 पुरूष और 5 महिला सहित 10 माओवादी मार गिराए थे। साथ ही 11 नग कंट्रीमेड गन सहित विस्फोटक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी।

Share This: