IPL 2026 MINI AUCTION : Cameron Green sold for Rs 25.20 crore, KKR created history, find out which team is stronger
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की गई। इस मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लगी और कई बड़े नामों ने सुर्खियां बटोरीं।
नीलामी के सबसे बड़े आकर्षण रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके साथ ही ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।
मिनी ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने युवा खिलाड़ियों प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। यह सौदे घरेलू क्रिकेट में उभरती प्रतिभाओं पर टीमों के बढ़ते भरोसे को दिखाते हैं।
अब मिनी ऑक्शन खत्म होने के बाद फैंस की निगाहें अगले सीजन पर टिकी हैं। IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा। मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जबकि बाकी 9 टीमें भी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।
मिनी नीलामी के बाद सभी 10 टीमों के स्क्वॉड लगभग फाइनल हो चुके हैं और अब मुकाबला मैदान पर देखने को मिलेगा कि करोड़ों की बोली किसे असली फायदा दिलाती है।
