Trending Nowदेश दुनिया

बालिका समृद्धि योजना में करें निवेश, बेटियों का भविष्य बनेगा सुरक्षित, जानें आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज…

घर में बेटियों के जन्म (birth of daughters) के साथ ही माता पिता (mother-father) को उनके भविष्य (Future) की चिंता होने लगती है। हर मां बाप की यह इच्छा रहती है कि उनकी बेटी खूब पढ़े लिखे (well read) और अपना उज्जवल भविष्य बना सके। बच्ची की पढ़ाई लिखाई (studied writing) से लेकर उसकी शादी के समय (at the time of marriage) तक माता पिता को काफी अच्छे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में पालकों (Parents) को यह चिंता रहती है कि बेटियों की भविष्य के लिए किस तरह बचत करें। सरकार बेटियों के लिए कई तरह की बचत योजना (savings plan) लेकर आती रहती है। उन्हीं में से एक है बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana)।

 

केंद्र सरकार की योजना जैसे बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आदि की तरह बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बालिका समृद्धि योजना बनाई है। इस योजना को खास तौर पर गरीब तबके के लोगों के लिए ही बनाया गया है। इस योजना के तहत सरकार गरीब बच्चियों और उनके माता पिता को आर्थिक सहयता दी जाती है। गरीब बच्चियों के माता पिता को बच्ची के जन्म के समय 500 रुपये कि प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके साथ ही बच्चियों की पढ़ाई और उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें स्कॉलर्शिप भी दी जाती है। तो चलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में और इसके आवेदन में किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।पड़ती है। इसमें शामिल है बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate), माता पिता का निवास प्रमाण पत्र (Domicile of Patents) और इसके साथ माता पिता या किसी परिजन का आईडी फ्रूफ। आईडी फ्रूफ के लिए आप राशन कार्ड (Ration Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक अकाउंट का पासबुक (Bank Account Passbook) आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

बालिका समृद्धि योजना के लिए इस तरह करें आवेदन-

बालिका समृद्धि योजना में आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline Mode) दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में जाकर फॉर्म प्राप्त तक सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप फॉर्म भरकर ऑनलाइन माध्यम से ही उसे जमा कर दें। इस योजना में शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग फॉर्म दिए जाते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: