मनोरंजनTrending Now

इंटरनेशनल सिंगर Selena Gomez ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा- मै कभी नहीं बन सकती माँ

नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्टार सेलेना गोमेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं। सेलेना की मानें तो इस खबर ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया, जिससे वो कई दिनों तक शोक में रही थीं। हाल ही में वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में सेलेना गोमेज ने कहा है, इससे पहले मैंने ये कभी नहीं कहा है, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपना बच्चा नहीं कर सकती हूं। मेरे साथ कई मेडिकल इशू हैं जिनके चलते मेरे बच्चे की जिदंगी को खतरा हो सकता है। ये एक ऐसी चीज है, जिसके चलते में लंबे समय तक शोक में रही हूं।

इंटरनेशनल सिंगर ने ये भी बताया है कि वो बच्चे चाहती हैं, ऐसे में वो सरोगेसी या एडॉप्शन का सहारा लेंगी। उन्होंने कहा था, मैं एक अच्छी जगह पर हूं। ये एक आशीर्वाद की तरह है कि कुछ वंडरफुल लोग सरोगेसी और एडॉप्शन को चुनते हैं, ये मेरे लिए भी बड़ी पॉसिब्लिटीज हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, मेरे साथ आगे जो भी होगा, उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। ये थोड़ा अलग जरूर होगा। आखिर में मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो मेरे बच्चे होंगे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को ल्यूपस नाम की एक गंभीर बीमारी है। साल 2017 में सेलेना गोमेज को ल्यूपस के चलते किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा था। ल्यूपस एक तरह का ऑटो इम्यून डिसीज है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम हाइपर एक्टिव होता है और नॉर्मल टिशू पर हमला करने लगता है। इस डिसीज को मेडिकेशन के जरिए मैनेज किया जा सकता है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: