कांकेर। जिले में एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर खराब ऑटो को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।
यह घटना कांकेर के घड़ी चौक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह ऑटो 15 अक्टूबर को बीच सड़क पर खराब हो गया था। वाहन में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे सवार थे, जिसके चलते इंजन बंद पड़ गया।
इसके बाद चालक ने खुद धक्का लगाने के बजाय ऑटो में बैठे बच्चों से ही धक्का लगवाया। यह दृश्य देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
